बद्दी पुलिस की खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई: अंदरोला खड्ड से दो जेसीबी और दो टिपर पकड़े, माइनिंग अधिनियम के तहत मुकदमा
विस्तृत समाचार
बद्दी (सोलन)। बद्दी पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ते हुए खनन माफिया की कमर तोड़ने की दिशा में अहम कदम उठाया है। पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर अंदरोला, जोघों, रामपुर-बसोट और महादेव खड्ड क्षेत्रों में सघन रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान में करीब 25 से 30 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और कई संवेदनशील खनन स्थलों पर अचानक छापेमारी की।
रेड के दौरान पुलिस चौकी जोघों की टीम के साथ अंदरोला खड्ड में की गई कार्रवाई में अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी मशीनें और दो बिना नंबर प्लेट के टिपर पकड़े गए। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मौके पर मौजूद वाहन चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज या खनन परमिट नहीं पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने माइनिंग एवं मिनरल अधिनियम के तहत सभी पर मुकदमा दर्ज करते हुए वाहनों को जब्त कर लिया।
एसपी विनोद धीमान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अब केवल चालान नहीं बल्कि आपराधिक मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं। इसके साथ ही माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) के निर्धारित प्रावधानों के अंतर्गत अतिरिक्त सख्त कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे।