Advertisement

बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर नारायणगढ़ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी और भाजपा नेताओं ने किया माल्यार्पण

नारायणगढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रम, डॉ. पवन सैनी और राजेश बतौरा ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री मोदी के हरियाणा दौरे का किया स्वागत

समाचार विस्तार

नारायणगढ़, 14 अप्रैल: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज नारायणगढ़ के अंबेडकर चौक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा उपस्थित रहे।

डॉ. पवन सैनी ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि वे न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि एक महान समाज सुधारक, शिक्षाविद और समानता के पक्षधर थे। उन्होंने अपने जीवन में वंचितों, शोषितों और समाज के अंतिम व्यक्ति के अधिकारों के लिए सतत संघर्ष किया।

इस अवसर पर डॉ. सैनी ने देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि आज के ही पावन दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार और यमुनानगर में 10,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने जा रहे हैं।

इनमें प्रमुख रूप से हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से उड़ान की शुरुआत, नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास और यमुनानगर में 800 मेगावाट की नई इकाई के साथ-साथ कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CBC) की स्थापना शामिल हैं।

डॉ. सैनी ने कहा कि बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की भाजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।

युवाओं को किया जागरूक

डॉ. सैनी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करें और शिक्षा, समर्पण व सामाजिक समरसता को अपने जीवन का आधार बनाएं।

राजेश बतौरा ने कहा – बाबा साहेब का जीवन प्रेरणास्त्रोत
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा ने भी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण कर लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, समानता और एकता का संदेश देता है, जो आज भी प्रासंगिक है।

उन्होंने सभी देशवासियों से संविधान और सामाजिक न्याय के मूल्यों को सहेजने तथा समाज में समरसता बनाए रखने की अपील की।

अन्य गणमान्य भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में भाजपा नेता राकेश बिंदल, पार्षद जश्न ढींगरा, संजीव संगरानी, आशु गुप्ता, शिव अग्रवाल, राजन गंभीर, बलदेव कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।