उपतहसीलदार संजीव अत्री की पहल से जनता को राहत, वाट्सएप पर भेजें मैसेज और पाएं तुरंत समाधान
समाचार विस्तार
नारायणगढ़, 12 अप्रैल। नारायणगढ़ की उप-तहसील में तकनीक के उपयोग से जनता को बड़ी राहत मिल रही है। अब तहसील से जुड़ी समस्याओं का समाधान घर बैठे ही संभव हो गया है। उपतहसीलदार संजीव अत्री द्वारा शुरू की गई वाट्सएप सेवा से लोग बिना तहसील कार्यालय जाए ही अपने काम करवा पा रहे हैं। इस पहल को क्षेत्रवासियों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
छुट्टी के दिन भी हुआ समाधान, तकनीक से बढ़ा भरोसा
नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने बताया कि हाल ही में छुट्टी के दिन शाम 5:10 बजे गांव दनोरा के एक व्यक्ति ने लोन क्लियरेंस से जुड़ी समस्या का मैसेज भेजा था। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए केवल 1 घंटे के भीतर, 6:28 बजे संबंधित फर्द भेज दी। इस प्रकार की त्वरित कार्यवाही ने लोगों के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।
कैसे करें अपनी समस्या साझा:
यदि किसी नागरिक को तहसील कार्यालय, कानूनगो या पटवारी कार्यालय से संबंधित कोई समस्या हो, तो वह उपतहसीलदार संजीव अत्री को उनके मोबाइल नंबर 7876719999 पर वाट्सएप मैसेज भेज सकता है। शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाती है।
जनहित में सूचना का प्रचार-प्रसार भी जारी
इस सुविधा को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए तहसील कार्यालय, कानूनगो के दफ्तर तथा पटवारियों के बैठने वाले कक्षों के बाहर उपतहसीलदार का मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से चस्पा किया गया है। इससे आम नागरिकों को जानकारी मिल रही है और वे जरूरत के समय सीधे संपर्क कर पा रहे हैं।
जनता ने जताया आभार
स्थानीय लोगों ने इस डिजिटल पहल की प्रशंसा करते हुए उपतहसीलदार संजीव अत्री का आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि यह पहल ना केवल समय की बचत करती है, बल्कि सरकारी प्रक्रियाओं को भी पारदर्शी और उत्तरदायी बनाती है।