जिला खेल परिषद की बैठक आयोजित, नाहन में 7 करोड़ की लागत से बना इंडोर स्टेडियम; स्क्वैश कोर्ट व टेबल टेनिस परिसर भी जल्द होंगे तैयार
विस्तृत समाचार:
नाहन, 11 अप्रैल : खेल क्षेत्र में सिरमौर जिला को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला खेल परिषद सिरमौर, सुमित खिम्टा ने आज जिला मुख्यालय नाहन में जिला खेल परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि जिला में 7 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक इंडोर खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जो स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास सुविधा प्रदान करेगा।
उपायुक्त सुमित खिम्टा ने कहा कि खिलाड़ियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला खेल परिषद का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि नाहन में 3 करोड़ रुपये की लागत से स्क्वैश कोर्ट और टेबल टेनिस परिसर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यह शीघ्र ही खिलाड़ियों के लिए खोल दिए जाएंगे।
बैठक में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के तहत जिला सिरमौर के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 लाख रुपये की लागत से खेल मैदानों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिन स्थानों पर यह मैदान बनाए जा रहे हैं, उनमें संगड़ाह की गैलियों, पांवटा साहिब के गोज्जर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाहन के जामली में राजकीय माध्यमिक पाठशाला और शिलाई के पभार जमना में खेल मैदान शामिल हैं।
खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सराहते हुए उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले जिला सिरमौर के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को 7 लाख 22 हजार 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। यह जिला प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों को उनके प्रयासों के लिए सम्मान और प्रेरणा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इंडोर शूटिंग रेंज और खेल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। साथ ही बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम और शूटिंग रेंज के लिए पंजीकरण शुल्क भी निर्धारित किए गए।
बैठक का संचालन जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी भूपेंद्र वर्मा ने किया। उन्होंने उपायुक्त का स्वागत करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र बाली, विभिन्न खेल संघों के अध्यक्षगण, तथा सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।