Advertisement

“सही पोषण-देश रोशन अभियान: पोषण ट्रैकर वेब ऐप से सिरमौर में महिलाओं और बच्चों की पोषण स्थिति की होगी निगरानी”

सिरमौर में 8 से 22 अप्रैल तक विशेष पोषण पखवाड़ा, उपायुक्त सुमित खिम्टा ने किया शुभारंभ, पोषण ट्रैकर वेब ऐप से होगी रियल-टाइम मॉनिटरिंग

समाचार विस्तार

नाहन, 08 अप्रैल: जिला सिरमौर में ‘सही पोषण-देश रोशन’ विशेष पोषण पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ उपायुक्त सुमित खिम्टा ने आज राजकीय उच्च पाठशाला केन्ट, नाहन से किया। यह विशेष अभियान 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक जिला के सभी छह बाल विकास परियोजनाओं में संचालित किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य

महिलाओं, किशोरियों और बच्चों में पोषण स्तर सुधारना तथा पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके अंतर्गत जिला के 64 पर्यवेक्षक वृतों के माध्यम से 1486 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पोषण ट्रैकर वेब ऐप से रियल-टाइम मॉनिटरिंग

इस वर्ष पोषण पखवाड़ा की एक खास पहल के तहत पोषण ट्रैकर वेब ऐप के माध्यम से पोषाहार सेवाओं की रियल-टाइम निगरानी की जाएगी। इसके लिए लाभार्थी स्वयं को ऐप पर पंजीकृत कर सकते हैं। इससे बच्चों के जीवन के पहले 1000 दिनों की निगरानी विशेष रूप से सुनिश्चित की जाएगी।

कुपोषण और एनीमिया की रोकथाम पर विशेष 

सुमित खिम्टा ने बताया कि इस अभियान के तहत कुपोषण, एनीमिया तथा अधिक वजन और मोटापे जैसी समस्याओं की पहचान और रोकथाम पर विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में कम वजन से ज्यादा, बच्चों में बढ़ता मोटापा भी एक गंभीर समस्या बनकर उभर रहा है।

जन सहयोग और स्वास्थ्य विभाग का समन्वय

उन्होंने लोगों से हरी व पत्तेदार सब्जियों को आहार में शामिल करने, और जंक फूड से परहेज करने की अपील की। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग भी लिया जा रहा है, जो किशोरियों और बच्चों में खून की कमी (एनीमिया) की जांच करेगा।

शपथ ग्रहण और प्रदर्शनी का आयोजन

उपायुक्त ने उपस्थित बच्चों, किशोरियों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और शिशुओं को पोषाहार पान भी करवाया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिताभ जैन, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिषा अग्रवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेक्टा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष निशा राज, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर, आयुष अधिकारी डॉ. जयदीप और मुख्य अध्यापिका सीमा शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।