Advertisement

दूल्हे को कहा भिखारी, विदाई की जगह हुआ तलाक

बिजनौर में शादी का मज़ाक बना विवाद, दूल्हा को बोला ‘भिखारी’, निकाह के बाद ही दे दिया तलाक, बारात लौटी बिना दुल्हन के

विस्तृत समाचार

बिजनौर। शादियों में जूताचोरी की रस्म आम बात है और इसे हंसी-मज़ाक का हिस्सा माना जाता है, लेकिन कभी-कभी यही रस्म गंभीर विवाद का कारण भी बन जाती है। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया उत्तराखंड के देहरादून और उत्तर प्रदेश के बिजनौर से, जहां एक शादी समारोह में जूताचोरी की रस्म ने ऐसा मोड़ लिया कि निकाह के कुछ ही समय बाद तलाक की नौबत आ गई। न केवल बारात खाली हाथ लौट गई, बल्कि इस रस्म ने दो परिवारों के बीच कटुता भी पैदा कर दी।

जानें, क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, देहरादून निवासी मोहम्मद साबिर की बारात धूमधाम से बिजनौर पहुंची थी। सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा था, निकाह की रस्म भी शांति से पूरी हो गई। इसके बाद आई वह रस्म जिसे आमतौर पर शादी का सबसे मजेदार हिस्सा माना जाता है — जूता चुराई।

यह भी पढ़ें 👉 एसीसी फैक्ट्री बरमाना के प्रदूषण पर एम्स बिलासपुर की बड़ी स्टडी शुरू

दुल्हन की बहन ने परंपरा के तहत दूल्हे के जूते चुरा लिए और बदले में 50,000 रुपये की मांग रख दी। लेकिन दूल्हे मोहम्मद साबिर ने इस मांग को काफी ज्यादा मानते हुए 5,000 रुपये देने की पेशकश की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी शुरू हो गई।

विवाद बना झगड़े की वजह

मामला तब बिगड़ गया जब दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को “भिखारी” कह दिया। यह बात दूल्हे और उसके परिवार को इतनी नागवार गुज़री कि दोनों पक्षों के बीच बहस झगड़े में बदल गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आईं।

पुलिस को करनी पड़ी दखलअंदाज़ी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। पुलिस की मध्यस्थता के बाद मामला शांत तो हुआ, लेकिन रिश्तों की डोर टूट चुकी थी। इस पूरे हंगामे से आहत दूल्हा मोहम्मद साबिर ने दुल्हन को विदा कराने से साफ इनकार कर दिया।

निकाह के बाद ही दे दिया तलाक

हालात इस कदर बिगड़ गए कि निकाह के कुछ ही घंटों बाद दूल्हा तलाक़ देने पर उतर आया। आखिरकार, शादी तो हो गई, लेकिन दुल्हन की विदाई नहीं हुई। बारात बिना दुल्हन के ही वापस देहरादून लौट गई।

स्थानीय लोगों में हैरानी

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासी चर्चा है। लोग हैरान हैं कि महज रस्म के दौरान हुई कहासुनी इतनी बड़ी अनबन में कैसे बदल गई। वहीं कुछ लोग इसे अहंकार और असहनशीलता का नतीजा भी मान रहे हैं।