Advertisement

भूकंप आपदा प्रतिक्रिया ड्रिल का आयोजन: जागरूकता दिवस पर उपायुक्त कार्यालय में अभ्यास

नाहन में भूकंप आपदा प्रतिक्रिया ड्रिल: जागरूकता दिवस पर बचाव अभ्यास सम्पन्न

समाचार विस्तार

नाहन, सिरमौर: उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में आज प्रातः 11 बजे भूकंप आपदा प्रतिक्रिया ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल का शुभारंभ चेतावनी संयंत्र हूटर की ध्वनि से हुआ, जिससे कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा के समय जान-माल की हानि को कम करने तथा भूकंप की स्थिति में तत्परता एवं तैयारी सुनिश्चित करना था।

1905 कांगड़ा भूकंप की याद में आयोजित हुआ आपदा जागरूकता दिवस

ड्रिल के उपरांत उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने जानकारी दी कि 1905 में कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप की याद में यह आपदा जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के प्रति जागरूक करना है। साथ ही, भवन निर्माण तकनीकों और आपदा प्रबंधन उपायों की जानकारी देना भी इस कार्यक्रम का अहम हिस्सा है।

गृह रक्षकों ने प्रदान की आपदा प्रबंधन की जानकारी

इस अवसर पर गृह रक्षकों ने ड्रिल के माध्यम से उपस्थित स्टाफ और अन्य लोगों को आपदा से निपटने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में, आज प्रातः 11 बजे जिला सिरमौर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद तुरंत चेतावनी संयंत्र हूटर बजाकर सभी कर्मचारियों को सतर्क किया गया। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने कार्यालय में ही रहें और “ड्रॉप, कवर, होल्ड” की प्रक्रिया का पालन करें।

सुरक्षित स्थानों पर निकासी और कर्मचारियों की गिनती

भूकंप के झटके रुकने के बाद, सभी कर्मचारी सावधानीपूर्वक अपने सिर को बुक्स, बैग्स, फाइल्स या लेडीज़ पर्स से सुरक्षित रखते हुए निकासी प्रक्रिया में शामिल हुए। निर्धारित इवैक्यूएशन प्लान के तहत सभी कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में एकत्रित हुए।

शाखा प्रभारियों ने कर्मचारियों की गिनती की, जिसमें पाया गया कि तीन कर्मचारी लापता हैं। इस स्थिति को देखते हुए इंसिडेंट कमांडर ने तुरंत जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (DEOC) सिरमौर को सूचित किया और गृह विभाग, अग्निशमन विभाग, तथा पुलिस विभाग को खोज एवं बचाव कार्य के लिए निर्देश जारी किए।

तत्काल खोज और बचाव अभियान

निर्देश मिलते ही गृह विभाग, अग्निशमन विभाग और पुलिस विभाग की प्रतिक्रिया टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लापता कर्मचारियों की खोज शुरू की। टीम ने उपायुक्त कार्यालय में गहन तलाशी ली और तीनों लापता कर्मचारियों को घायल अवस्था में ढूंढ निकाला। इसके पश्चात, उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

ड्रिल में शामिल हुए अधिकारी और कर्मचारी

इस मॉक ड्रिल के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, कमांडेंट होमगार्ड तोता राम शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अनीता ठाकुर और अरविंद ठाकुर सहित उपायुक्त कार्यालय, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।