Advertisement

सिरमौर में सड़क सुरक्षा पर जोर: उपायुक्त सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्त, नियमित जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान

समाचार विस्तार

नाहन (सिरमौर): उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज यहां सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को नियमित रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने परिवहन, शिक्षा, पुलिस तथा चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि वे सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में व्यापक अभियान चलाएं। उन्होंने ट्रक यूनियन और शिक्षण संस्थानों में भी सड़क सुरक्षा शिविर लगाने पर जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जा सके।

उपायुक्त ने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे सड़क पर सतर्कता बरतें, अनिवार्य रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें और वाहन की गति को नियंत्रित रखें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

बैठक के दौरान पुलिस विभाग ने जानकारी दी कि पिछले तीन महीनों में जिले में 54 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 14 लोगों की मृत्यु हुई और 64 लोग घायल हुए। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नाहन स्थित कार्मेल स्कूल के पास दुर्घटना संभावित क्षेत्र की पहचान कर उसका शीघ्र प्राक्कलन तैयार करें और समाधान की दिशा में कार्य करें।

उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जनवरी से मार्च 2025 के बीच जिले में 18 जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, नाहन शहर के प्रमुख स्थानों पर 40 दिशा-निर्देशक बोर्ड भी लगाए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आलोक जुनैजा ने बैठक में मद क्रमवार प्रस्तुति दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पाठक, सड़क सुरक्षा क्लब नाहन के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, परिवहन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।