श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! त्रिलोकपुर मंदिर में बना विशेष सेल्फी प्वाइंट, अब यादगार बनेगी आपकी यात्रा
विस्तृत समाचार
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल-हरियाणा सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता बाला सुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर में भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर न्यास समिति की ओर से एक विशेष पहल की गई है। श्रद्धालुओं को अब मंदिर परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खींचने की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपनी धार्मिक यात्रा की यादों को सहेज सकेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधा
मंदिर प्रशासन के अनुसार, मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है, जिसके कारण भक्त माता बाला सुंदरी के दर्शन तो कर पाते थे, लेकिन अपनी यात्रा की कोई फोटो याद के रूप में नहीं रख सकते थे। श्रद्धालुओं की इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन ने मिलकर मंदिर परिसर में सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया है।
मेला अधिकारी ने दी जानकारी
मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से यह नया कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से भक्त अपनी त्रिलोकपुर यात्रा की यादों को कैमरे में कैद कर सकेंगे।
त्रिलोकपुर यात्रा बनेगी यादगार
यह पहल खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए फायदेमंद होगी, जो त्रिलोकपुर की यात्रा को यादगार बनाना चाहते हैं। अब वे मंदिर परिसर में निर्धारित स्थान पर माता बाला सुंदरी के स्वरूप के साथ अपनी फोटो खींच सकते हैं और इसे अपने परिवार व मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं।
श्रद्धालुओं में उत्साह
इस नई सुविधा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर आने वाले भक्त अब इस सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर अपनी धार्मिक आस्था और अनुभव को सोशल मीडिया के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं।
माता बाला सुंदरी मंदिर में सालभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, विशेष रूप से नवरात्रों के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में इस नई पहल से श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की ओर से एक यादगार अनुभव देने की कोशिश की गई है।