वन विभाग को सौंपा ज्ञापन, तीन दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
समाचार विस्तार
पांवटा साहिब (सिरमौर): ग्राम मानपुर देवड़ा में अवैध खेर कटान और बिना वैरिफिकेशन के डेरा बनाकर रहने वालों के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच ने कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। इसको लेकर बुधवार को मंच के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के तारुवाला परिसर में नारेबाजी की और डीएफओ पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा। मंच ने तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया कि अगर इस अवधि के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
हिन्दू जागरण मंच व हिन्दू समाज से संदीप सिंह, अजय संसरवाल, सचिन ओबराय, नीरज, हेमंत शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता वन विभाग के तारुवाला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएफओ और अन्य अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगें रखते हुए कहा कि 31 मार्च को मानपुर देवड़ा गांव में मवेशियों के अवशेष मिलने की घटना सामने आई थी। जब सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो वारदात स्थल के आसपास कुछ प्रवासी व घुमंतू लोगों के प्रांगण में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से काटी गई खेर की लकड़ी बरामद हुई।
मंच ने वन विभाग से जवाब मांगा कि—
अवैध खेर कटान करने वालों पर अब तक क्या हुई कार्रवाई?
उत्तराखंड-हिमाचल राज्य सीमा पर वन भूमि पर अवैध कब्जे कैसे हो गए?
इन लोगों को बिना वैरिफिकेशन के बसने की अनुमति क्यों दी गई?
वन विभाग अवैध कब्जे हटाने के लिए क्या कदम उठा रहा है?
मंच ने वन विभाग से मांग की कि तीन दिनों के भीतर अवैध कब्जे हटाए जाएं, अवैध खेर कटान करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो हिन्दू जागरण मंच उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
वन विभाग का बयान— होगी सख्त कार्रवाई
डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने कहा कि नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंच की सभी मांगों को सुना गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में अवैध रूप से बसे दस डेरे हटाए जा चुके हैं और वैरिफिकेशन अभियान जारी है।
हाल की कार्रवाई:
बीते दो दिनों में मानपुर देवड़ा, यमुना नदी के समीप से दो डेरे हटाए गए।
आधार कार्ड व पहचान पत्र न देने वालों के दो अन्य डेरे भी जल्द हटाए जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने 20 गुर्जर परिवारों को निजी भूमि पर बसाया है, जिसमें पुरुवाला में 4 और यमुना बीट गौजर में करीब 16 डेरे शामिल हैं।
मानपुर देवड़ा में जब्त की गई लकड़ी को कब्जे में लेकर उसकी डैमेज रिपोर्ट तैयार कर दी गई है।
वन विभाग ने मंच को आश्वासन दिया कि नियमानुसार सभी अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।