स्कूल भवनों की मरम्मत और परीक्षा परिणाम को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
विस्तृत समाचार
नाहन, 01 अप्रैल: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज नाहन स्थित दो राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं – मॉडल स्कूल और बड़ा चौक स्कूल का निरीक्षण किया। यह दोनों स्कूल उपायुक्त द्वारा गोद लिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल भवनों की आवश्यक मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने इस कार्य के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कनिष्ठ अभियंता दिनेश शर्मा और यशपाल को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि स्कूल भवनों की मरम्मत शीघ्र करवाई जाए, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इसके अलावा, उपायुक्त ने स्कूलों के अध्यापकों से वार्षिक परीक्षा परिणामों की जानकारी भी ली और शिक्षकों को बच्चों की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बड़ा चौक पाठशाला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
इस दौरे का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति का आंकलन करना और बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना था। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इन स्कूलों के बुनियादी ढांचे और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।