सोलन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1070 नशीली दवाएं बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार
विस्तृत समाचार
सोलन: सोलन पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 1070 प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की हैं। इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पहला मामला: ऑटो सवार दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सोलन पुलिस ने शमलेच से चंबाघाट की ओर आ रहे एक ऑटो को चंबाघाट फ्लाईओवर के पास रोका। ऑटो में सवार दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 270 टेबलेट्स प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युगल किशोर (निवासी गांव मंसार, डाकखाना सलोगड़ा) और कैलाश जोशी (निवासी गांव कठार, डाकखाना बसाल) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को तुरंत हिरासत में लेकर ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया है।
दूसरा मामला: तीन युवक 800 नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए
इसी प्रकार, दूसरे मामले में पुलिस ने रबौण के समीप देर रात गश्त के दौरान 800 प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद कीं। पुलिस ने बताया कि जैसे ही तीन युवक पुलिस को देख भागने लगे, पुलिस ने तुरंत पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल सिंह (निवासी गांव रामनगर, तहसील नैनीताल, जिला काशीपुर, उत्तराखंड), अमन कुमार (निवासी नेपाल) और सोनू (निवासी कथेड़) के रूप में हुई है। तीनों के पास से बरामद नशीली दवाओं को जब्त कर उन्हें भी ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया गया है।
एसपी सोलन का बयान
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सभी आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करी पर सख्ती से नजर रख रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।