पांवटा साहिब: स्नैक कैचर ने 10 फुट 5 इंच लंबे किंग कोबरा को किया रेस्क्यू
ब्यास गांव में फिर दिखा किंग कोबरा, दो सप्ताह में तीसरी बार साइटिंग
पांवटा साहिब: नहर में तैरता मिला किंग कोबरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
पांवटा साहिब (सिरमौर)। वन मंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत कोटड़ी ब्यास पंचायत के ब्यास गांव में एक बार फिर किंग कोबरा की साइटिंग हुई है। इस बार कोबरा सिंचाई के लिए बनी नहर में तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय स्नैक कैचर भूपेंद्र सिंह ने वन विभाग की मदद से किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
💥तीसरी बार किंग कोबरा की मौजूदगी से सहमे ग्रामीण
गौरतलब है कि बीते दो सप्ताह में यह तीसरी बार है जब गांव में किंग कोबरा नजर आया है। इससे पहले भी भूपेंद्र सिंह और वन विभाग की टीम ने दो बार किंग कोबरा को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था। स्थानीय लोगों में लगातार किंग कोबरा की मौजूदगी को लेकर डर का माहौल है।
💥10 फुट 5 इंच लंबा किंग कोबरा मिला
इस बार रेस्क्यू किए गए किंग कोबरा की लंबाई 10 फुट 5 इंच मापी गई। स्नैक कैचर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू के बाद जब सांप को बोरी में डाला गया और वजन किया गया।