Advertisement

ऊना में गगरेट सरिया उद्योग पर जीएसटी चोरी की जांच, इकोनॉमिक इंटेलिजेंस विंग की कार्रवाई जारी

गगरेट सरिया उद्योग पर जीएसटी चोरी की जांच जारी, इकोनॉमिक इंटेलिजेंस विंग की टीम ने जब्त किए दस्तावेज

समाचार विस्तार :

ऊना। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक सरिया उद्योग पर जीएसटी चोरी के मामले में जांच तेज हो गई है। इकोनॉमिक इंटेलिजेंस विंग, शिमला की सात सदस्यीय विशेष टीम ने लगातार दूसरे दिन भी अपनी कार्रवाई जारी रखी। टीम ने उद्योग के वित्तीय दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण डेटा की गहन जांच की।

सूत्रों के अनुसार, इस सरिया उद्योग पर संदेह है कि यह अपनी वास्तविक बिक्री और टर्नओवर को कम दिखाकर कर चोरी कर रहा था। जीएसटी के निर्धारित प्रावधानों का पालन न करने की आशंका जताई जा रही है। टीम ने उन दस्तावेजों को जब्त कर लिया है, जिनमें अनियमितताएं पाई गई हैं।

जांच के दौरान उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को जांच दल का पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां तक कि जांच के दौरान कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी बंद रखे गए।

यह सरिया उद्योग गगरेट में काफी समय से कार्यरत है और इसका वार्षिक उत्पादन करीब डेढ़ लाख मीट्रिक टन है। दिलचस्प बात यह है कि इस उद्योग पर पहले भी कर चोरी के आरोप लग चुके हैं, और पूर्व में भी विभाग ने छापेमारी की थी। हालांकि, उन मामलों का आधिकारिक निष्कर्ष अभी तक सामने नहीं आया है।

जांच की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारियों ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है। टीम के प्रवक्ता ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

बहरहाल, जीएसटी चोरी जैसे मामलों में इकोनॉमिक इंटेलिजेंस विंग की यह सख्त कार्रवाई यह दर्शाती है कि कर चोरी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गगरेट के इस सरिया उद्योग की जांच के परिणाम आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उद्योग पर लगाए गए आरोप कितने सटीक हैं।