पांवटा साहिब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 और 8 ग्राम चिट्टा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
विस्तृत खबर
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुल्हाल पांवटा साहिब क्षेत्र में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया।
गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे की तस्करी में संलिप्त है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हर्ष पुत्र बलदेव निवासी बद्रीपुर, पांवटा साहिब को 4 ग्राम चिट्टे सहित दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक अन्य मामले में पुलिस ने आदिल पुत्र स्व. निसार अली और साहबजाद पुत्र युसुफ दोनों निवासी कुंजा ग्रांट, विकासनगर, देहरादून को 8 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।