Advertisement

राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के विद्यार्थियों ने टैलेंट फिएस्टा 2025 में मारी बाजी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और फूड विदाउट फायर में हासिल किया प्रथम स्थान

राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के विद्यार्थियों ने टैलेंट फिएस्टा 2025 में लहराया परचम, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बन कॉलेज का नाम किया रोशन

विस्तृत खबर

नारायणगढ़, 23 मार्च।
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के विद्यार्थियों ने हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टिट्यूशंस, काला अंब द्वारा आयोजित टैलेंट फिएस्टा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की कुल 06 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 04 टीमों ने विजेता स्थान प्राप्त कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया।

💥प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी:

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट: प्रथम स्थान पर पूजा और मुस्कान (बीए द्वितीय वर्ष) ने अपनी उत्कृष्ट रचनात्मकता से जजों को प्रभावित किया।

फूड विदाउट फायर: प्रथम स्थान पर हिमांशु और अनुज (बीए द्वितीय वर्ष) ने अपनी पाक कला का शानदार प्रदर्शन किया।

ग्रुप डांस: द्वितीय स्थान पर राजन, अंजलि, सलोनी (बीए द्वितीय वर्ष) और मोहित, सिमरन, शगुन (एम कॉम फाइनल ईयर) ने अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

क्विज प्रतियोगिता: तृतीय स्थान पर राधिका (एमए फाइनल), अंजलि (बीए फाइनल) और रीतिकेश (बीए द्वितीय वर्ष) ने अपनी ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी।

💥महाविद्यालय प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं
राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. खुशीला ने विजेता विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं और कल्चर एवं लिटरेरी समिति की इंचार्ज प्रोफेसर रेनू कुमारी एवं उनकी टीम की प्रशंसा की। कार्यकारी प्राचार्य डॉ. देवेंद्र ढींगरा ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

💥समिति के सदस्यों का योगदान
प्रोफेसर संजीव कुमार (अंग्रेजी विभाग), प्रोफेसर संजीव कुमार (इतिहास विभाग) और डॉ. अपूर्वा चावला ने प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया।

विजेता प्रतिभागियों को हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस काला अंब की ओर से ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि ने न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि कॉलेज की प्रतिष्ठा को भी ऊंचाई दी।