Advertisement

अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई: नारायणगढ़ में खनन विभाग ने पकड़ी ट्रैक्टर-ट्राली, सीज

नारायणगढ़ में अवैध खनन पर शिकंजा, खनन विभाग ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को किया सीज

विस्तृत समाचार

नारायणगढ़, 23 मार्च: जिला खनन अधिकारी अंबाला गुरजीत सिंह के नेतृत्व में खनन निरीक्षक सोनू और खनन रक्षक शिव चरण की टीम ने शुक्रवार देर शाम अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान नारायणगढ़ के गांव भरेड़ी खुर्द के पास नदी में अवैध रूप से रेत निकाल रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर ही पकड़कर सीज कर दिया गया।

जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार और उपायुक्त अंबाला के निर्देशानुसार उपमंडल नारायणगढ़ में अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से औचक निरीक्षण किया जा रहा है। माइनिंग विभाग, इन्फोर्समेंट टीम, पुलिस और आरटीए विभाग की टीमें मिलकर इस पर नजर रख रही हैं।

खनन निरीक्षक सोनू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग के निर्देशानुसार प्रदेश भर में अवैध खनन और अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

जिला प्रशासन भी अवैध खनन के मामलों को गंभीरता से ले रहा है। उपायुक्त अजय सिंह तोमर हर माह इस संबंध में समीक्षा बैठक करते हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खनन विभाग की टीमें नियमित रूप से फील्ड में रहकर निरीक्षण कर रही हैं, जिससे अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके। प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि वे कहीं अवैध खनन होते हुए देखें, तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें।

इस तरह की कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगाने की उम्मीद है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।