गांव अहमदपुर और छज्जलमाजरा में महिलाओं ने लिया बेटियों के सम्मान का संकल्प
समाचार विस्तार :
नारायणगढ़, 22 मार्च।
महिला एवं बाल विकास विभाग की सर्कल सुपरवाइजर सुचित्रा सैनी के नेतृत्व में गांव अहमदपुर और छज्जलमाजरा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेटियों के जन्म को उत्सव की तरह मनाते हुए पारंपरिक कुआं पूजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों की माताओं के साथ रैली निकालकर की गई, जिसमें ग्रामीणों को बेटा-बेटी समान हैं का संदेश दिया गया। सर्कल सुपरवाइजर ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियां दो परिवारों को रोशन करती हैं और हर क्षेत्र में बेटों के समान ही सफल हो सकती हैं।
कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी और मातृत्व वंदना योजना जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन योजनाओं का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इस मौके पर बेटियों के साथ सेल्फी लेकर उनके जन्म का जश्न मनाया गया। इसके साथ ही उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों ने बेटियों को समान अवसर देने और उनके अधिकारों की रक्षा करने की शपथ ली।
गांव अहमदपुर में आंगनवाड़ी वर्कर कमलेश और हेल्पर सरोज ने ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर इस आयोजन में भाग लिया। वहीं, गांव छज्जलमाजरा में वर्कर ऊषा देवी और सुनीता देवी, हेल्पर लक्ष्मी देवी और अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।