Advertisement

हुल्लड़बाजी से परेशान ऊना के मलाहत गांववासियों ने बंद किया रास्ता

हुल्लड़बाजी से परेशान ऊना के मलाहत गांववासियों ने बंद किया रास्ता

धार्मिक स्थलों को जाने वाले बाइक सवारों की तेज रफ्तार और झगड़े से तंग आकर ग्रामीणों ने लिया बड़ा फैसला

ऊना। जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते मलाहत गांव के निवासियों ने रविवार को रास्ता बंद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पंजाब से पीरनिगाह और बाबा बालक नाथ जैसे धार्मिक स्थलों को जाने वाले बाइक सवारों की आए दिन की हुल्लड़बाजी से गांव में माहौल खराब हो रहा है। तेज रफ्तार में बाइक चलाने, लगातार हॉर्न बजाने और स्थानीय लोगों से झगड़ा करने की घटनाओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया।

ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ श्रद्धालु शांतिपूर्वक यात्रा करते हैं, लेकिन कई बाइक सवार बदतमीजी पर उतर आते हैं। गांव के युवाओं विनय कुमार, अमन कुमार, जसविंद्र सिंह, विनय, रोहन सहित अन्य लोगों ने बताया कि आए दिन बाइक सवार लापरवाही से गांव के संपर्क मार्ग से गुजरते हैं, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और अन्य ग्रामीणों की जान को खतरा बना रहता है।

👉 बाइक सवारों के झगड़े से बढ़ रही हैं समस्याएं
ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई बाइक सवार समझाने पर भी नहीं मानता और झगड़ा करता है, तो यह स्थिति असहनीय हो जाती है। हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गांव के एक युवक के टेंपो से कुछ पंजाब के युवकों की बाइक टकरा गई थी। जब टेंपो चालक ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो आरोपी बाइक सवारों ने उस पर हमला कर दिया।

👉 ऊना में होमगार्ड जवान से मारपीट की घटना ने बढ़ाया रोष
मलाहत गांव में हुई घटनाओं के अलावा, शनिवार को ऊना के पुराने बस अड्डा चौक पर पंजाब के बाइक सवार श्रद्धालुओं द्वारा यातायात व्यवस्था संभाल रहे होमगार्ड जवान से मारपीट करने की घटना भी सामने आई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना को लेकर जिला वासियों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि वे शांति भंग करने वाले श्रद्धालुओं की मनमानी सहन नहीं करेंगे और जरूरत पड़ने पर प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।