नाकाबंदी के दौरान वैगन आर कार से 1.19 ग्राम चिट्टा बरामद
नाहन (सिरमौर)। उप-मंडल सराहा के अंतर्गत डूंगाघाट क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को 1.19 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई तुंगाघाट क्षेत्र में की, जहां वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, जब पुलिस ने एक वैगन आर कार को रोका और उसकी जांच की, तो कार के डैशबोर्ड से 1.19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस मामले में कार सवार तीन युवकों—अमित कुमार, मृदुल बेंजवाल और नवीन शर्मा को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने इस मामले की पुष्टि की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।