पीएम श्री स्कूल पतरहेड़ी में विज्ञान और गणित पर विशेष व्याख्यान आयोजित
शहजादपुर (अंबाला) : पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पतरहेड़ी में विद्यार्थियों के लिए विज्ञान और गणित विषय पर मेंटरिंग व मॉनिटरिंग व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय महिला कॉलेज, सेक्टर 14, चंडीगढ़ से गणित प्रवक्ता रजनी गोयल और विज्ञान प्रवक्ता पूजा गिरहोत्रा ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान के नए व सरल सूत्रों की जानकारी दी, जिससे विषयों को समझना और सीखना आसान हो सके।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा कौशिक ने भी बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई और याद करने के नए तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने रचनात्मक और रोचक तरीकों से पढ़ाई को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राध्यापिकाएं वर्षा सैनी, सुमन और ग्रीष्मा सहित अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषयों में रुचि बढ़ाने और उनकी समझ को मजबूत करने के लिए प्रेरित करना था।