Advertisement

राजगढ़ (सिरमौर): पुलिस ने युवक से बरामद किया 4.53 ग्राम चिट्टा, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

राजगढ़ पुलिस ने पकड़ी 4.53 ग्राम चिट्टा, आरोपी गिरफ्तार

नाहन (सिरमौर)। राजगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र में सोमवार रात को पुलिस ने एक युवक से 4.53 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता पाई है।

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ पुलिस थाना की टीम गश्त पर थी। इसी बीच रात करीब 11:00 बजे एक व्यक्ति सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के रास्ते से मुख्य सड़क पर आया। पुलिस को देख उसने घबराकर भागने की कोशिश की और रास्ते में एक माचिस की डिब्बी नाले में फेंकने की कोशिश की, जो नाले में न गिरकर सड़क पर ही गिर गई और पुलिस के हाथ लग गई।

पुलिस ने डिब्बी को खोलकर देखा तो उसमें एक पॉलिथीन लिफाफा और 20 रुपए का नोट बत्तीनुमा बरामद हुआ। लिफाफे में 4.53 ग्राम चिट्टा प्लास्टिक लिफाफे सहित पाया गया।

आरोपी की पहचान विशाल कुमार उर्फ गोलू पुत्र स्व. विनोद कुमार, निवासी कच्चा टैंक बाल्मीकि बस्ती, नाहन के रूप में हुई। वह वर्तमान में किसान भवन के पास किराए के कमरे में रह रहा था।

डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस का यह अभियान युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए निरंतर जारी रहेगा।