चूड़धार में 14 दिन बाद मिला लापता युवक का शव, नौहराधार के युवाओं ने किया रेस्क्यू
नौहराधार (सिरमौर)। चूड़धार में 13 दिनों से लापता पंचकूला के युवक अक्षय का शव 14वें दिन स्थानीय युवाओं ने खोज निकाला। नौहराधार के हंसराज, हरीश चौहान और तपेंद्र ने सोमवार सुबह मानवता का परिचय देते हुए चूड़धार के लिए प्रस्थान किया और शिवलिंग के पास बर्फ और गुफाओं के बीच युवक का शव बरामद किया।
स्थानीय युवाओं ने फोन पर जानकारी दी कि शव अत्यधिक क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है, जिसे उन्होंने अपने कब्जे में लेकर नौहराधार पहुंचाने का प्रयास किया। भारी बर्फबारी के कारण शव को लाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को प्रशासन और पुलिस की एक टीम भी चूड़धार के लिए रवाना हुई। पुलिस और प्रशासन के आठ सदस्यीय दल ने मौके पर पहुंचकर शव को सुरक्षित लाने का कार्य शुरू किया। वहीं, मृतक के परिजन और रिश्तेदार भी मंगलवार दोपहर नौहराधार पहुंच गए हैं।
प्रशासन ने बताया कि बर्फबारी के कारण शव को नीचे लाने में समय लग सकता है और देर रात तक शव के नौहराधार पहुंचने की संभावना है। अब बुधवार सुबह ही शव की शिनाख्त और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
