IPS इल्मा अफरोज बनीं लाहौल-स्पीति की नई SP, हाईकोर्ट से मिली नियुक्ति को मंजूरी
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को लाहौल-स्पीति जिले का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया है। वह अब तक इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे कुल्लू SP को भारमुक्त करेंगी।
हाईकोर्ट से ट्रांसफर पर लगी रोक हटी
पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने आईपीएस इल्मा अफरोज के तबादले पर लगी रोक को हटा दिया था। इसके बाद सरकार ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए। इससे पहले वह पुलिस मुख्यालय (लीव रिजर्व) में कार्यरत थीं।
बद्दी में एसपी रहते हुए रहीं चर्चा में
इल्मा अफरोज बद्दी में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थीं, लेकिन एक विधायक से टकराव के चलते वह चर्चा में आ गई थीं। इसके बाद वह छुट्टी पर चली गईं, और सरकार ने बद्दी का अतिरिक्त कार्यभार विनोद कुमार को सौंप दिया था।
हाईकोर्ट ने नियुक्ति में हस्तक्षेप से किया इनकार
इस मामले को लेकर सुच्चा सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इल्मा अफरोज को फिर से बद्दी में तैनात करने की मांग की थी। हालांकि, न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने याचिका खारिज कर दी।
अदालत ने साफ कहा कि सरकार को यह विशेषाधिकार प्राप्त है कि वह किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की नियुक्ति कब, कहां और कैसे करे। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक सरकार की नीयत साफ हो, तब तक अदालत को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
इल्मा अफरोज की नई जिम्मेदारी
अब इल्मा अफरोज को लाहौल-स्पीति की नई एसपी नियुक्त किया गया है। हिमाचल के इस दुर्गम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना, सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करना और प्रशासनिक कार्यों का संचालन उनकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी।
कौन हैं आईपीएस इल्मा अफरोज?
इल्मा अफरोज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं और 2017 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेजतर्रार और ईमानदार अफसरों में होती है। इससे पहले वह कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
सारांश
आईपीएस इल्मा अफरोज की नई नियुक्ति के बाद लाहौल-स्पीति में पुलिस प्रशासन को नया नेतृत्व मिला है। हाईकोर्ट के फैसले ने सरकार के विशेषाधिकार को भी स्पष्ट कर दिया है, जिससे इस ट्रांसफर पर उठ रहे सवाल खत्म हो गए हैं। अब देखना होगा कि अपनी नई जिम्मेदारी में इल्मा अफरोज किस तरह जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करती हैं।