मंडी में दर्दनाक हादसा: पिता की डांट से नाराज 11वीं की छात्रा ने ब्यास नदी में लगाई छलांग
मंडी। मंडी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गोहर उपमंडल की रहने वाली 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने ब्यास नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बीती रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।
मोबाइल के इस्तेमाल पर पिता ने लगाई थी डांट
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा नॉन-मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पिता ने बेटी को मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल पर डांट लगाई थी, जिससे नाराज होकर उसने यह कठोर कदम उठा लिया।
एनडीआरएफ व पुलिस ने शव किया बरामद
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ब्यास नदी से छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।