Advertisement

कैफे में चरस तस्करी का भंडाफोड़ : पुलिस ने 375 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ज्वालामुखी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बदौली के कैफे से नशे का जखीरा बरामद

कांगड़ा। कांगड़ा जिले के उपमंडल ज्वालामुखी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बदौली स्थित एक कैफे से 375 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस जिला देहरा की सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इस नशे की खेप को पकड़ा। यह कैफे साहिल संधू निवासी कस्बा कोटला द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर ही साहिल संधू को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह कैफे नशा तस्करी का अड्डा बना हुआ था और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने की है। थाना प्रभारी विजय कुमार इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नशे की यह खेप कहां से आई और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।