राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में उमंग उत्सव का भव्य आयोजन

उमंग उत्सव के दौरान छात्र प्रस्तुति देते
नारायणगढ़ (अंबाला)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय “उमंग उत्सव” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. खुशीला डीएचईओ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
👉दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ शुभारंभ :
प्राचार्या ने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति की संयोजिका प्रो. रेनु कुमारी और कॉलेज काउंसिल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
👉प्रतियोगिताओं में दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभा :
इस दो दिवसीय उत्सव में पहले दिन भाषण, रंगोली, वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दूसरे दिन एकल गायन, एकल लोक नृत्य, समूह नृत्य, एकल शास्त्रीय नृत्य, मिमिक्री और मोनो एक्टिंग जैसी प्रस्तुतियां हुईं।
विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और नाट्यकला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गेस्ट परफॉर्मेंस के रूप में महिला प्रकोष्ठ की सेल्फ डिफेंस प्रस्तुति और एनसीसी कैडेट्स के ग्रुप डांस को विशेष सराहना मिली।
👉 विजेताओं को किया गया सम्मानित :
समारोह में प्राचार्या द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉समिति ने प्रस्तुत की वार्षिक रिपोर्ट :
सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति की इंचार्ज प्रो. रेनु कुमारी ने वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. देवेन्द्र (तबला प्लेयर) का विशेष योगदान रहा।
👉 समापन और धन्यवाद ज्ञापन :
अंत में डॉ. प्रोफेसर देवेन्द्र ढींगड़ा ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों का धन्यवाद किया। मंच संचालन कॉलेज काउंसिल की सदस्य डॉ. अपूर्वा चावला और प्रो. अशिमा ठाकुर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक समिति, कॉलेज स्टाफ और शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उमंग उत्सव ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का मंच प्रदान किया।