लघु सचिवालय नारायणगढ़ में हुआ समाधान शिविर का आयोजन
नारायणगढ़ (अंबाला)। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस शिविर में नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और नागरिकों को समयबद्ध सेवा प्रदान की जाए।
👉समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता :
शिविर में नायब तहसीलदार ने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गंभीरता और तत्परता से शिकायतों का समाधान करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
👉 समाधान शिविर में प्राप्त हुई ये प्रमुख शिकायतें :
समाधान शिविर में सात नागरिकों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिनमें शामिल हैं:
गीता (बड़ी रसौर) और शामो देवी (बड़ागांव) – वृद्धावस्था पेंशन की समस्या
नीरज कुमार (बिलासपुर) – दिव्यांग पेंशन संबंधी शिकायत
रामबीर (गांव कल्याणा) – परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने की मांग
सोमनाथ (उज्जलमाजरी) और रीना रानी (पुलेवाला) – बीपीएल कार्ड से संबंधित समस्या
इन सभी शिकायतों को मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया ताकि जल्द से जल्द समाधान हो सके।
👉 ये अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद :
इस अवसर पर बीडीपीओ जोगेश कुमार, स्टेनो नवीन सैनी, कनिष्ठ अभियंता जसपाल सहित अन्य विभागों के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समाधान शिविर के माध्यम से प्रशासन ने यह संदेश दिया कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना ही सरकार की प्राथमिकता है।