Advertisement

नारायणगढ़-अम्बाला मार्ग पर अवैध खनन पर सख्ती : चूना पत्थर ले जा रहा डंपर जब्त

खनन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध खनन पर सख्त निगरानी

नारायणगढ़/अम्बाला। अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग और पुलिस विभाग पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीती रात नारायणगढ़-अम्बाला सड़क पर खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक डंपर को पकड़ा, जिसमें चूना पत्थर (लाइम स्टोन) का अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

खनन निरीक्षक सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। नारायणगढ़ उपमंडल में भी औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। टीमें फील्ड में रहकर निरंतर कार्रवाई कर रही हैं, जिससे अवैध खनन गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर हर माह इस विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित कर रहे हैं, जिसमें अवैध खनन पर की गई कार्रवाई का विस्तृत मूल्यांकन किया जाता है। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि यदि किसी भी व्यक्ति की इस गतिविधि में संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गत रात्रि खनन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में माइनिंग गार्ड रिंकू, फकीर चंद, एएसआई प्रदीप और ईएचसी यशपाल शामिल रहे। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।