हाई वोल्टेज लाइन टूटने से बड़ा संकट, सरकारी दफ्तरों और शादियों पर भी पड़ा असर
संक्षिप्त सार
सराहां-पच्छाद क्षेत्र की 34 पंचायतों में बीते 15 घंटे से बिजली गुल है। हाई वोल्टेज लाइन टूटने के कारण पूरे इलाके में अंधेरा छा गया, जिससे सरकारी कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हुआ और शादी समारोहों में भी परेशानी हुई। ग्रामीणों ने विभाग से समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, जबकि विद्युत विभाग ने जल्द आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है।
समाचार विस्तार
नाहन (सिरमौर)। पच्छाद क्षेत्र की 34 पंचायतों में बीते 15 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। कांगर धरयार गांव के पास हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट जाने से सराहां, बागथन और नारग सब-डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी गांव अंधकार में डूबे रहे।
बिजली आपूर्ति बाधित होने से सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ, वहीं क्षेत्र में आयोजित कई शादी समारोहों में भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बार-बार हो रही इस समस्या को लेकर विद्युत विभाग से स्थायी समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि तेज हवा या बारिश होते ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे उन्हें लगातार परेशानी झेलनी पड़ती है। बागथन पंचायत के उप प्रधान अनूप ठाकुर, बजगा पंचायत के प्रधान मानसिंह, राजकुमार, संजीव शर्मा, देवेंद्र दत्त, सुखचैन सिंह, धर्म सिंह, सतपाल शर्मा और सुशील शर्मा ने बताया कि बुधवार रात 12 बजे बिजली गुल हो गई थी, जो वीरवार दोपहर 1 बजे तक बहाल नहीं हो पाई।
विद्युत विभाग ने की त्वरित कार्रवाई
सराहां विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रतीक कुमार ने बताया कि कांगर धरयार के पास हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम को तुरंत पेट्रोलिंग पर भेज दिया गया है ताकि जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके।