Advertisement

Dehradoon : दो मई से खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के द्वार हर साल मई के महीने में श्रद्धालुओं के लिए खुलते हैं। द्वार खुलने के बाद देश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु अपनी केदारनाथ यात्रा की शुरुआत करते हैं। हजारों – लाखों की तादाद में श्रद्धालु केदारनाथ पहुँचते हैं।

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे, इसका ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष दो मई को सुबह 7:00 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

महा शिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में मुहूर्त निकाला गया। भारी वर्षा होने के बावजूद भी शिवरात्रि के दिन शीतकालीन गद्दी स्थल में भक्तों की खूब भीड़ उमड़ी।

28 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दी स्थल उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी, जो एक मई को बाबा केदारनाथ मंदिर पहुंचेगी।

लिहाजा, दो मई को सुबह पूजन और आरती के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन शुरू हो जाएंगे।