दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। राजगढ़-सोलन मार्ग पर यशवंतनगर के समीप एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त भूपेंद्र सिंह (52), निवासी गांव करगानू के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक यशवंतनगर में एक दुकान में काम करता था। बुधवार रात वह छुट्टी करके घर लौट रहा था, तो सड़क के किनारे रेलिंग व पैराफिट न होने के कारण फिसल कर गिरिनदी में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बहरहाल, वीरवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने गिरिनदी में पानी के अन्दर उसका शव देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने मामले पुष्टि करते हुए बताया कि गिरने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। उसके परिजनों ने किसी प्रकार की कोई रंजिश या शक जाहिर नहीं किया है।