Advertisement

HP Crime : ऊना में युवक का अपहरण, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पता चला अपहरण का

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
ऊना। जिला ऊना में एक युवक के अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पहले युवक का अपहरण हुआ उसके बाद गाड़ी में जमकर पिटाई भी की गई और इस पूरे प्रकरण का आरोपियों ने वीडियो भी बनाया।

इसके बाद वीडियो आरोपियों ने सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। इस बीच उक्त वायरल वीडियो जब पीड़ित युवक के परिजनों तक पहुंचा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। साथ ही वायरल वीडियो भी पुलिस को सौंपा।

पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित युवक की तलाश और आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमें बनाकर पंजाब रवाना की गई हैं।

ऊना जिला के अरनियाला क्षेत्र के पिता निरंजन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा हरदीप सिंह रविवार से लापता है। परिवार के लोग उसको तलाश कर रहे थे कि तभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए।

उन्होंने बताया कि उनके बेटे का अपहरण हुआ है और तीन युवक उसके साथ गाड़ी में मारपीट कर रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित पक्ष के साथ काफ़ी संख्या में ग्रामीण भी पुलिस थाना पहुंचे और घटना को लेकर चिंता और रोष जताया।

पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में तीन युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वीडियो में दिखने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।