दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। जिला भर में शिवरात्रि पर्व की धूम रही। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शिव मंदिरों पौड़ीवाला, पातालेश्वर, भूरेश्वर महादेव और रानीताल में जमकर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा। लोगों ने देवादिदेव महादेव का जलाभिषेक और पूजन किया।
जिला मुख्यालय नाहन से छह किलोमीटर दूर पौड़ीवाला में सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। दिन भर लंबी लंबी कतारें लगी रही। नाहन व आसपास के क्षेत्रों के अलावा हरियाणा से भी काफ़ी संख्या में श्रद्धालु पौड़ीवाला पहुंचे और भगवान शिव का पूजन किया।
इसके अलावा पांवटा साहिब के स्वयंभू पातालेश्वर मंदिर, सराहाँ के भूरेश्वर महादेव, नाहन के रानीताल शिव मंदिर, त्रिलोकपुर के शिव मंदिर, कालाअंब के प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भी जनआस्था का सैलाब उमड़ा।
कई शिव मंदिरों में घोटे के प्रसाद पर रोक भी लगाई गई। बढ़ते नशे के मद्देनज़र आयोजकों ने यह निर्णय लिया कि इस बार भाँग के घोटे और अन्य खाद्य सामग्री पर रोक लगाई जाए। इस फैसले का लोगों ने स्वागत भी किया।
हालांकि, मंदिर परिसरों के बाहर लगे स्टालों पर भाँग के पकौड़े, लड्डू और टिक्की खूब बिके। बहरहाल, समूचे जिला में शिवरात्रि की धूम रही। कल चतुर्दशी और अमावस्या तिथि को सुबह शिवरात्रि हवन और उसके बाद भण्डारों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी में आज से शुरू हो गया है, जो सात दिन तक चलेगा। राज्यस्तरीय शिवरात्रि मेला बैजनाथ में मनाया जा रहा है।