Advertisement

Sirmaur : जिला मुख्यालय नाहन में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की एनएसएस इकाइयों 01 और 02 द्वारा सात दिवसीय विशिष्ट आवासीय शिविर का मंगलवार को शुभारम्भ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश चंद जोशी (शिक्षाविद एवं पर्यावरणविद) और विशिष्ट अतिथि प्रो. अमर सिंह चौहान (अध्यक्ष, ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन) रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने की। इस मौके पर उन्होंने युवा, समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज सेवा के माध्यम से युवाओं का बहुआयामी विकास होता है।

मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश चंद जोशी ने स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया।

विशिष्ट अतिथि प्रो. अमर सिंह चौहान ने एनएसएस के माध्यम से समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लक्षिता ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने शिविर की मुख्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

वहीं, जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने एनएसएस के उद्देश्यों एवं आगामी गतिविधियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

आकाश और समूह ने मधुर मेडले प्रस्तुत किया, प्रीति और समूह ने पंजाबी लोकनृत्य से समां बांधा, जबकि प्रवेश और टीम ने पारंपरिक नाटी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। 4S बैंड, संदीप (गिटार) और सूरज की प्रस्तुतियों ने भी खूब सराहना बटोरी।

इस दौरान विभिन्न राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग ले चुके पांच स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. उत्तमा पांडेय, डॉ. नीलकंठ, डॉ. अनूप, डॉ. सरिता ठाकुर, प्रो. यशपाल, अधीक्षक श्री सुरेश, प्रो. सरिता बंसल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान गोद लिए गए गांव में दैनिक श्रमदान और विशेष अतिथि व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष शिविर की थीम युवा डिजिटल साक्षरता के लिए एवं युवा माय भारत के लिए रखी गई है। जिससे स्वयंसेवकों को सामाजिक सेवा, नेतृत्व क्षमता और डिजिटल जागरूकता में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा।