Advertisement

अंबाला : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शहजादपुर (अंबाला)। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी सुधीर कालड़ा और विशेष अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति सभ्रवाल ने शिरकत की।

प्रधानाचार्या सुमन सिंह की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर किया गया। साथ ही प्रतिभागियों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

इस अवसर पर गांव की सरपंच नेहा शर्मा, एसएमसी प्रधान एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

छात्राओं ने एकल नृत्य, कविता, पंजाबी गीत, समूह नृत्य से ऐसा समा बांधा यहां तक कि बच्चे भी झूम पड़े। खेल गतिविधियां भी आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने दौड़, डिस्कस थ्रो एवं वालीवॉल में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान एवं गणित, एनएसक्यूएफ की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात एनएनएमएस, बुनियाद, एकेडमिक्स एवं अन्य गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं मैडल दे कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।