Advertisement

HP News : रामपुर के होटल में फंदे से लटका मिला युवक, पुलिस जांच में जुटी


दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शिमला। जिला शिमला के तहत रामपुर में एक होटल में एक युवक फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर स्थित इंदिरा मार्केट के पास एक निजी होटल में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की शिनाख्त प्रताप सिंह (31), निवासी गांव तंगूर, निरमंड, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। मृतक पिछले दो दिनों से उक्त होटल में रुका हुआ था।

पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का निरीक्षण किया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि होटल के कमरे से एक युवक पंखे से लटका हुआ मिला है। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।