Advertisement

HP News : हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बसों में देना होगा न्यूनतम किराया

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शिमला। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को एचआरटीसी की बसों में मुफ्त सुविधा बंद कर दी जाएगी। अभी हाल ही में सम्पन्न परिवहन निदेशक मंडल की बैठक में ये सुविधा बंद किए जाने पर विचार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक अब विद्यार्थियों को न्यूनतम किराया अदा करना पड़ेगा। इसके तहत विद्यार्थियों को 15 पास एक तरफ़ा किराये के दिए जाएंगे। यानी महीने में 15 दिन एक तरफ़ा किराया अदा करना होगा।

इसके अलावा शहरी क्षेत्र में महिलाओं को बस किराये में मिलने वाली 50 प्रतिशत की छूट समाप्त करने पर भी विचार विमर्श हुआ है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ये सुविधा मिलती रहेगी।

निजी बस चालक-परिचालक संघ और निजी बस ऑपरेटर संघ ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में बस किराया एक तिहाई है। इससे बस ऑपरेटरों को भी नुकसान हो रहा है।

बहरहाल, विद्यार्थियों और महिलाओं को दी जा रही इस सुविधा पर अंतिम निर्णय आगामी कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। अभी इसे एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक में ही प्रस्तावित किया गया है।