दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
हमीरपुर। हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर के तहत एक युवा विद्युत कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। विद्युत कर्मी एक ट्रांसफार्मर में फ्यूज ठीक कर रहा था।
मृतक की शिनाख्त पंकेश कुमार, निवासी जंगालबेरी के रूप में हुई है। पंकेश विद्युत विभाग में असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर तैनात था। ट्रांसफार्मर में फ्यूज लगाते समय वह अचानक नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई।
हालांकि आशंका ये भी जताई जा रही है कि कार्य करते समय उसे करंट लगा होगा, जिससे वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिरा।
बहरहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा। लोगों के मुताबिक पंकेश चरोट गांव में विद्युत खराबी होने के कारण फ्यूज लगाने ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। इस बीच वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिरा। उसे तुरंत सुजानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पंकेश की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।