Advertisement

सामूहिक शादी के आयोजन के नाम पर आयोजकों ने लोगों से ऐंठ लिए लाखों रूपये,

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
राजकोट। सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर आयोजकों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे 50 से अधिक दूल्हा दुल्हन इंतजार करते रहे लेकिन समारोह के आयोजक नदारद रहे।

उनके परिवारों का कहना है कि सामूहिक विवाह के लिए इनसे 15 – 15 हजार रूपये लिए गए और शादी में दूल्हा दुल्हन की जोड़ी को उपहार देने और विवाह कराने की जिम्मेदारी भी आयोजकों ने ली थी।

उन्होंने बताया कि जैसे ही वो निर्धारित समय और तिथि को आयोजन स्थल पर पहुंचे तो देखा कि आयोजकों ने कोई भी इंतजाम नहीं किए थे। उनको सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनके मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आए।

इसके बाद लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया तो पुलिस ने हस्तक्षेप करके करीब आधा दर्जन जोड़ों का विवाह कराया। बाकी जोड़े पास के मंदिरों में शादी के लिए चले गए थे।

बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कहा कि दूल्हा दुल्हनों के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।