दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नारायणगढ़ (अंबाला)। उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में बीडीपीओ जोगेश कुमार ने प्रार्थियों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10:00 से 12:00 बजे तक लघु सचिवालय नारायणगढ़ में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें जनता की विभिन्न विभागों से सम्बंधित शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह उमण्डल नारायणगढ़ के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आई शिकायतों का समाधान किया गया।
बता दें कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर ही शिकायतों के निपटारे कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है।
समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
