दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
बिलासपुर। जिला बिलासपुर के घुमारवीं बस अड्डे में शनिवार को एक युवक ने एचआरटीसी के परिचालक के साथ मारपीट कर डाली। बताया जा रहा है कि उक्त युवक और उसकी प्रेमिका दोनों को परिचालक ने बस से बाहर निकलने को बोल दिया, इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और मारपीट तक पहुँच गया।
इस घटना के बाद एचआरटीसी के अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव करके स्थिति को जैसे तैसे संभाला। इस बीच सारी घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर युवक, उसकी प्रेमिका और परिचालक तीनों को थाने ले जाकर आपसी समझौता कराया।
बहरहाल, इस पूरे प्रकरण के बाद घुमारवीं बस अड्डे में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एचआरटीसी अड्डा प्रभारी जयपाल ने बताया कि घुमारवीं बस अड्डे पर इस तरह की घटनायें आम बात हो गई है। प्रेमी जोड़ों के आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं।
उन्होंने बताया कि जब कभी ऐसी घटनाओं को रोकने की कोशिश की जाती है या आपत्ति जताई जाती है तो प्रेमी जोड़े मार पिटाई पर उतर आते हैं। लिहाजा, बस अड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने बताया कि बस अड्डे पर पुलिस की तैनाती को लेकर कई बार मांग की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजन महिलाएं, छात्राएं और परिवहन कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।