दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुलिस थाना पुरुवाला और एसआईयू सिरमौर की टीम ने मेहरूवाला रोड़ पर दो युवकों को 323 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है। ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई है।
आरोपियों की शिनाख्त सोएब खाना उर्फ़ आज़म पुत्र स्व. सलीम खाना, निवासी वार्ड नंबर 4 और साकिब शाह पुत्र स्व. सोनू शाह, निवासी वार्ड नंबर 5, जीवनगढ़, तह. विकासनगर, जिला देहरादून, उत्तराखंड के तौर पर हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।