Advertisement

HP News : शिमला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला के लोअर समिस्ट्री इलाके में एक युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। उक्त इलाके में कुछ लोगों ने सुबह के समय एक युवक को अचेत अवस्था में देखा और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को आईजीएमसी अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक की शिनाख्त साहिल, उम्र 24 वर्ष, निवासी बलद्वाड़ा, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस को युवक के हाथ में एक सिरिंज भी मिली है, जिससे मामला नशे से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि युवक किसी कार्य से शिमला पहुंचा था। इसी दौरान उसकी संदिग्ध मौत हो गई। युवक यहां कैसे और किस काम से आया था, पुलिस इस जांच में जुटी हुई है। दोपहर तक युवक के परिजन भी शिमला पहुँच चुके थे। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस अधीक्षक संजीव गाँधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।