दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओगली क्षेत्र में स्थित खाद्य पदार्थ बनाने वाले रिच ग्रेवीस नामक एक उद्योग का रसायन युक्त प्रदूषित जल खुले में छोड़ा जा रहा है। इससे क्षेत्र के नदी नालों का पानी भी प्रदूषित हो रहा है। इस मुद्दे को लेकर पर्यावरण प्रेमियों सहित साथ स्टे हरियाणा क्षेत्र के ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक ओगली क्षेत्र में स्थित रिच ग्रेवीस प्रा. लि. उद्योग से वीरवार सुबह के समय बारिश के दौरान रसायन युक्त झागदार पानी छोड़ा गया। इस पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी भी की गई। पता चला है कि इस उद्योग से कथित तौर पर रासायनयुक्त पानी छोड़ा जा रहा है, जो बरसाती नालों के जरिये सीधा मारकंडा नदी में विलय हो रहा है।
उक्त उद्योग ने पहले भी कई बार रसायनयुक्त पानी छोड़ा है, लेकिन उद्योग के खिलाफ अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल परमार ने बताया कि उक्त उद्योग की जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर उक्त उद्योग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार पर्यावरण प्रदूषण के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है और किसी भी उद्योग को कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं है।