Advertisement

Sirmaur : हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ लॉ कालाअंब में यौन शोषण सुरक्षा पर अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ लॉ कालाअंब में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण नाहन के सहयोग से यौन शोषण सुरक्षा एक्ट 2012 पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कानूनी सहायता रक्षा प्रणाली सिरमौर के अधिवक्ता सुभाष शर्मा ने व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम बच्चों के यौन अपराधों को संबोधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने अपराधी की प्रक्रिया और सजा के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा कॉलेज के निदेशक डॉ. अश्वानी कुमार ने अधिनियम के महत्व के बारे में बताया।