दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद में निर्माणाधीन विज्ञान प्रयोगशाला का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इसके उद्घाटन की तैयारी चल रही है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य शिभा खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि मोगीनंद स्कूल में बन रही प्रयोगशाला का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। आधुनिक तकनीक से बनी इस विज्ञान प्रयोगशाला का शनिवार 22 फरवरी 2025 को उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नाहन के विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालय स्टाफ के साथ साथ लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी और विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आलोक जानवेजा ने बताया कि मोगीनंद स्कूल में निर्माणाधीन विज्ञान प्रयोगशाला को पूरा कर लिया गया है। इसके उद्घाटन के बाद इसे विद्यालय प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस विज्ञान प्रयोगशाला के तीन खंड आधुनिक तकनीक से बनाये गए हैं।
