Advertisement

Sirmaur : कालाअंब के इस गांव में गहराया पेयजल संकट, तीन दिन से ठप पेयजल आपूर्ति

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। विकासखंड नाहन के गांव मैनथापल में तीन दिन से पेयजल संकट गहराया हुआ है। इसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि तीन दिन बाद बुधवार को जैसे ही गांव में पेयजल आपूर्ति की गई, तभी पम्प हाउस की मोटर दोबारा खराब हो गई और पेयजल आपूर्ति ठप पड़ गई।

जल शक्ति विभाग के मुताबिक क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज में उतार चढाव के कारण पंप हाउस की मोटरें बार बार जल रही हैं। इससे ग्रामीणों के साथ साथ विभाग को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लिहाजा, मैनथापल क्षेत्र में तीन दिन से पेयजल संकट छाया हुआ है, जिसको जल्द सुचारु करने की ग्रामीण मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों में रवि, मोहित, सुभाष, पृथ्वी, बिट्टू ने बताया कि क्षेत्र में तीन दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है।

बुधवार को पेयजल आपूर्ति की गई थी लेकिन कुछ देर बाद ही आपूर्ति फिर से ठप पड़ गई। आगामी गर्मी के मौसम को मद्देनज़र रखते हुए इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोशन लाल ने बताया कि विभाग के कर्मचारी मोटर बदलने के कार्य में लगे हुए हैं। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।