Advertisement

Crime : पांवटा साहिब में एक व्यक्ति के कमरे से 1.614 किलोग्राम चरस बरामद, आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब पुलिस थाना की टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 1.614 किलो ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना मिलने के बाद की है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रदीप कुमार (34) पुत्र श्याम लाल, निवासी गांव सुदाना, तहसील नेरवा, जिला शिमला के तारुवाला में कमरे पर दबिश देकर उसके कब्जे से 1.614 किलोग्राम चरस बरामद की।

लिहाजा, पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिले भर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस संकल्पबद्ध है। नशे के खिलाफ पुलिस की ये मुहिम लगातार चलती रहेगी।