Advertisement

HP News : प्रदेश के चार आईएएएस व एचएएस अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, अधिसूचना जारी

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शिमला। प्रदेश सरकार ने चार आईएएस और एचए एस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। प्रदेश के चार आईएएस अधिकारियों के 126वें शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में मसूरी जाने के कारण सरकार ने ये फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी रामकुमार गौतम, सुमित खिमटा, आईएएस अधिकारी मनोज कुमार और डॉ. राजीव कुमार 126 वें शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने मसूरी गए हैं।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक आईएएस अधिकारी रोहित जमवाल को निदेशक सतर्कता/पदेन विशेष सचिव, प्रदीप कुमार ठाकुर को निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, अनुराग चंद्र को प्रबंधक निदेशक पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ओर एचएएस अधिकारी एलआर वर्मा को जिला उपायुक्त सिरमौर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।